जय पाबूजी री सा
राजस्थान की मुख्यमंत्री वशुंधरा राजे सिंधिया जी के विशेष निर्देशों के तहत जोधपुर जेडीए की ओर से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पूरे स्टेशन, स्टेशन की दीवारों, छत्तों पर राजस्थान के लोकदेवता वीर पाबूजी राठौड़
की फड़ को उकेरा गया है ।
की फड़ को उकेरा गया है ।
मुख्यमंत्रीजी के इस निर्णय से अवश्य ही राजस्थान की प्राचीन संस्कृति, चित्रकारी, कलाकारी, और पहनावा को प्रसिद्धि मिलेगी और इसका प्रचार-प्रसार होगा ।
इससे जोधपुर रेलवे स्टेशन की पूरे भारत में एक अलग स्वच्छ एवं हैरिटेज छवि प्रदर्शित होगी ।
यह बात हमारे समाज के लिए गौरव भरी हैं ।
राजस्थान सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से राजस्थान की लोक कलाकारी को बल मिलेगा ।
जय देवासी समाज
0 comments:
Post a Comment