WELCOME |
जय श्री पाबूजी राठौड़ री सा
सभी देवासी, रायका, राईका, रेबारी, देसाई, मालधारी, तथा भरवड़ बंधुओं का हमारी वेबसाइट DewasiSamaj.com पर स्वागत हैं ।
आप पधारे इस आँगन में,
तहेदिल से स्वागत हैं ।
हम सब शुभचिंतक,
देवासी समाज की खातिर हैं ।।
आज भारत को आजाद हुए 70 साल हो गए हैं । इन 70 सालो में देश ने बहुत विकास किया हैं । इसी के फलस्वरूप आज देश विकासशील देशों की श्रेणी में शीर्ष पर हैं । चूँकि भारत में अनेक धर्मों और जाति-विशेष के लोग निवास करते हैं । भारत का भविष्य सभी धर्मो,सभी जातियों और समाजों के विकास पर निर्भर हैं।सुसंगठित राष्ट्र के निर्माण के लिए सुसंगठित समाज का निर्माण आवश्यक हैं।
इसी कड़ी के अनुरूप हम अपने स्तर पर हमारे अपनी लाड़ली समाज (देवासी, रायका, राईका, रेबारी, देसाई, मालधारी, तथा भरवड़ ) को संगठित करने का प्रयास कर रहे हैं ।
अगर सोई रही तरुणाई यूँही,
तो कभी न अपना काम होगा ।
उठों, जागों और कर्म करोंगे तो,
हर लक्ष्य पर देवासी समाज का नाम होगा।।
इस वेबसाइट के बनाने का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत देश में मौजूद देवासी, रायका, राईका, रेबारी, देसाई, मालधारी, तथा भरवड़ बंधुओं के बीच एकता, आपसी-समन्वय और भाईचारा स्थापित करना हैं ।
हम इस वेबसाइट के माध्यम से देवासी समाज की संस्कृति, पहनावा, बोली-चाली, रहन-सहन तथा तमाम संस्कारों का प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं । इसके अलावा हम देवासी समाज के सभी लोगों को इस डिजिटल अभियान के माध्यम से शिक्षा पर जोर देने की अपील करते हैं ।
जागें नही अगर राष्ट्रभक्त तो
वो राष्ट्र के किसी काम का नही,
न लड़े कोई युवा अपनी समाज के खातिर
तो वो देवासी समाज के किसी काम का नही ।।
Dewasi |
उठों, जागों और तब तक प्रयत्न करो, जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो ।
:- स्वामी विवेकानन्द
इस वेबसाइट को अगर आप समर्थन देते रहोगे तो निश्चित ही यह वेबसाइट समाज के लिए उपयोगी साबित होगी । हम इस वेबसाइट पर हर रोज आपको समाज से सम्बंधित खबरें, वरिष्ठ समाज सेवकों की पहचान,समाज-चिंतक लेख, देवासी समाज में एकता, शिक्षा, समाज में फैली कुरीतियों जैसे- बालविवाह, बालश्रम, नशाखोरी तथा दहेजप्रथा पर लेख तथा खबरें उपलब्ध कराएंगे ।
Jai Shri Pabuji Maharaj |
यह वेबसाइट समाज की हर जरुरत, मांग को अपने स्तर पर उठाएगी और उस समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेगी ।
आज समाज में बालविवाह
बालश्रम और नशा बुरी लत हैं,
जो त्याग देगा इन सबको
उसकी सदा फतह हैं ।।
आज समाज का प्रत्येक युवा ज्यादातर समय फेसबुक और WHATSAPP जैसे सोशल मीडिया पर बिताता हैं और समाज के भाई-बंधुओं से जुड़ा रहता हैं । यह वेबसाइट भी इसी तरह का प्लेटफार्म हैं । आप इस वेबसाइट पर दिए गए संपर्क सूत्रों, मोबाइल नंबर, WHATSAPP के माध्यम से हमें अपने आस-पास देवासी समाज से सम्बंधित खबरें व फोटो, देवासी समाज के भाई-बंधुओं द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओँ की खबरें व फोटों, देवासी समाज के मंदिरों व धर्मशालाओं का इतिहास व फोटो, विभिन्न देवासी समाजसेवकों का परिचय व फोटों, देवासी समाज के बच्चों और होंनहरों द्वारा उप्लब्धिओं का वर्णन व फोटों के अलावा समाज में प्रचलित कुरीतियों जैसे- बालविवाह, बालश्रम, दहेजप्रथा, मृत्युभोज तथा युवाओं में बढ़ती नशाखोरी जैसे मुद्दों पर अपने विचार, लेख, गीत और कविताएँ हमें भेज सकतें हैं ।
यदि आपके विचार वाकई समाजहितैषी व समाजचिंतक लगे तो हम इसे जरूर इस वेबसाइट DewasiSamaj.com पर प्रकाशित करेंगे ।
साथ दोगे तो साथ मिलेगा
ये रेबारी समाज की यारी हैं,
हो रही संगठित तरुणाई
यह विश्व-विजय की तैयारी हैं ।।
देवासी समाज के विकास के लिए आप इस वेबसाइट का अधिक से अधिक समर्थन करें ।
आप देवासी समाज को समर्पित निम्न सोशल नेटवर्क से जुड़ सकते हैं -
FACEBOOK ID- जय श्री पाबुजी महाराज
FB PAGE- जय श्री पाबुजी महाराज
EMAIL- info@dewasisamaj.com
Kriparamji Sant |
हर मंगल व शुभ कार्य को पूर्ण करने में युवाओं की भागीदारी होती है और इस वेबसाइट DewasiSamaj.com के देवासी समाज हितेषी उद्देश्यों को पूर्ण में भी आप सभी देवासी समाज के जागरूक युवाओं का सहयोग आमन्त्रित हैं ।
हमें आशा हैं कि देवासी समाज के लिए शुभ कार्य में आप सभी देवासी, रायका तथा रेबारी बंधू सहयोग जरूर प्रदान करोगे । ताकि सभी लोग जान सके कि सदियों से पिछड़ा हुआ देवासी समाज भी अब जागरूक होने लग गया है और पूरा देवासी समाज अब एक होकर मजबूत बन गया हैं । और अपने अधिकारो तथा विकास की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध हैं । अब रेबारी समाज के सोये हुए शेरों को जगना होगा और अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक शिक्षित, संगठित, मजबूत, सामाजिक कुरीतियों से मुक्त समाज देना होगा ।
सहयोग की इसी आशा के साथ हम आपको देवासी समाज की अपनी वेबसाइट DewasiSamaj.com पर आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते है और फिर से आपके आने का इंतज़ार करेंगे । हमें उम्मीद हैं कि आप नियमित रूप से देवासी समाज की अपनी वेबसाइट DewasiSamaj.com पर आते रहेंगे और अधिक से अधिक देवासी समाज के युवा वर्ग को इस हेतू प्रेरित करोगे ।
रणभेरी अब बज चुकी है,
डंका बजाना बाकी है
अभी तो रेबारियों ने चलना शुरू किया हैं
हमारी मंजिल अभी बाकी हैं ।।
जिस देवासी के मुख पर कभी
देवासी-एकता जिंदाबाद का नाम नही
वो जयचंद गद्दार है समाज का
वो देवासी समाज के किसी काम का नही ।।
Thankyou😊
जय श्री कृष्ण ,राम राम सा ।आप सभी को नवरात्री की हार्दिक शुभ कामनाए व बधाई । आप सभी पर भगवान श्री कृष्ण की कृपादृष्टि बनी रहे । मैं बालिका शिक्षा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की तिथि के बारे में अवगत कराना चाहता हूं 30,31अक्टुम्बर व 1 नवम्बर को क्रिकेट प्रतियोगिता ,2 नवम्बर को सुबह बालिका शिक्षा की अलख जगाने की वाहन रैली व शाम को भजन संध्या तथा 3 नवम्बर को बालिका शिक्षा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम होगा । 02 नवम्बर को रात्रि को भजनी जीवाराम जी व पदमाराम देवासी पोमावा भजन प्रस्तुतियां देंगे
ReplyDeleteविनीत :- झोरा परगना देवासी समाज सेवा संस्थान सिरोही
Mobile number sent for program
ReplyDeleteMaldhari
ReplyDelete