Dec 31, 2019

Camel crazy

camel-crazy-a-quest-for-miracles-in-the-mysterious-world-of-camels-by-christina-adams
Camel Crazy



Hello friends,
welcome to blog of our Dewasi community. You can read here various articles on our Dewasi community about history, origin and subcastes and you can also find latest updates related to  talents, photos, videos, temples and news of Dewasi community. 

This article is about fascinating relations between camels and Raika community. Raika community is in news because of camels not only in India but also in whole world. Reason is that somebody had written an incredible book on Camels. The name of this book written by American author Christina Adams is:-

Camel crazy: A Quest for Miracles in the Mysterious World of Camels

This book is about camels, saying only this is not enough because it is that book which has pastoral people (specially Camel herders) doctors, scientists and families all connected by cultural and scientific bonds. This book is getting very good adoration all over the world. Through this book students, teachers and we all can get a chance to solve a mysterious puzzle of unimaginable world of camels. Why shouldn't it be praised?

camel-crazy-a-quest-for-miracles-in-the-mysterious-world-of-camels-by-christina-adams
Christina Adams with a camel



First let's get to know about author of this book Christina Adams she was born in Washington DC. She has won many prestigious awards for her social work as an an author, journalist and as a speaker. She is an expert in Autism and its treatment by camel milk. Christina Adams always meets with doctors and scientists. Her fabulous work has been published in various  international newspapers like '"The Washington Post", "The Los Angeles Times", "Gulf NEWS", "Khaleej Times", "Dubai one" and "Open Democracy". Today we will talk about her new book "Camel Crazy"

Story of an Autism child and his mother was marvelous in her another book named as "A Real Boy". Probably she was the first person in America to tell about use of camel milk in Autism treatment. She plays an active role in video series "Autism and beyond". She was given "Conference Choice Award" by San Diego State University, "CSULB Horn Prize" and "Mary Roberts Rinehart Award". She has also served as editor of Pentagram (newspaper of Pentagon). She speaks on writing, health, autism, camels and camel farming in countries like Germany, India, England, Pakistan, UAE and United States.

We have talked about the author. Now we will talk about this useful book which is is becoming a new trend setter. The name of this book is:-

"Camel Crazy: A Quest for Miracles in the Mysterious World of Camels"

Camel Crazy is a story of camels and camel products which has the ability to change the world. This book puts light on camel milk, Autism, cultures and those communities who are you are kind towards animals like our Raika  community.

Journey starts after she gets positive results from camel milk for her child who had autism. A doctor helps her to bring camel milk into America. Her son got dramatically better overnight then she went on to find and understand why camels are regarded as family members and healers. Probably Christina Adams was the first person in America who told doctors about camel milk's potential in treatment of autism. Because of new demand of camel milk camels are the second fastest growing livestock. Who is first? But in India, the situation is just opposite.

camel-crazy-a-quest-for-miracles-in-the-mysterious-world-of-camels-by-christina-adams
Desert Ship- Camel



When Christina Adams met camel face to face, she got scared by large teeth and height of camel but camel's soft lips, gentle and curious eyes won her heart. It was a journey of mysterious adventure. She visited camels from Amish farms of Pennsylvania State in United States to Royal farms of Arab to White swathed tuareg nomads to Indian camel caregiver Raikas 【Lord Shiva created raika specially for camel's protection】.

Adams says most fascinating character in Camel Crazy are camels themselves. Camels are cute and mischievous but also huge adept fighters and inspiration for Raikas. 

This book includes a user's guide to camel milk, serving tips, receipe, frequently asked questions, side-effects and length of use. It also have beautiful color photos. This book can be a good gift for your friends, teachers, family members and also for your doctors. Readers will adore this book. 

Now let's talk about some reviews given by top writers, publishing houses and media. 

"An important book"

"Incredibly fascinating"

"Appealing memoir, useful, researched camel milk information"

"Fascinating, camel milk's medical value and camel's care"

"Intro to camels and their milk"

"Fascinating, heroic and a joy to read"

"Startling differences"

We have only only three words for this book:-

"Amazing Tremendous Masterpiece"



Christina Adams is working as a leader for all autism families. Camel milk is 100% beneficial in Autism treatment. Adams talks in details on "Autism and Beyond with Christina Adams" video series about Autism Spectrum Disorder(ASD). In India too more than 10 million children suffer from autism. Autism is a neuralogical disorder which can be seen in 3 years old children. In autism these three types of development of a child become slow or less than a normal child.:-
"Verbal aur Nonverbal Communication"
"Social Integration"
"Imagination"

If 6 months old kid is unable to smile, getting problems from sound or touching by new people, not holding fingers of parents, or not moving or playing with body then all these could be primary signs of autism. If two year old child is not walking, not responding when called by his or her name, speaking less, becoming angry too much or facing low confidence, then parents should take appropriate action like meeting with an Autism specialist etc. 

A research conducted by an University of Rajasthan and National Camel Research Centre found less cases of diabetes in pastoral communities like Raika, Gujjar and Bhaat all these three are benefited from camel milk from generations. 

Similarly camel milk is beneficial in Autism. Camel milk boosts immunity immunity and work as a  complete nutrition for mental disease and malnourished children. It contains zinc, copper, magnesium, calcium and Vitamin a, c and e. Camel milk is also helpful in cancer treatment, cleaning of blood, liver and stomach, diabetes treatment and fight against tuberculosis. It is also beneficial for beauty products, blood and for pregnant ladies.

camel-crazy-a-quest-for-miracles-in-the-mysterious-world-of-camels-by-christina-adams
Christina Adams with Raika ladies


Christina Adams says that Raika community was known to camel milk's natural medical values from centuries. Raika community stands on a different and very good place when it comes to knowledge, kindness and incredible hospitality Adams wrote almost 30 pages about Raikas and their family member camel. Adams likes clothing sense of women especially Dupatta and choice of colors and contrast. She likes Raika women's hardworking attitude and brilliant management skills. Connection among Raika community, nature,  Lord shiva and camels is Unbreakable. 


camel-crazy-a-quest-for-miracles-in-the-mysterious-world-of-camels-by-christina-adams
Raikas


When Adams visited Pushkar fair and met  camel people of Raika community she got to know about ground realities and problems for them. Very low or no income and unable to sell camel milk are major problems for raikas but they are still standing with their camels. Life of raikas and other camel herders is getting worse because of less rain, increase in grazing problems, less government care, mechanization, inflation, conservatism, decreasing utility, lack of reproduction, prohibition on selling of camel milk, lack of Healthcare and less interest from youth.

Main breeds of camels for milk are Kutchi, Marwadi and Bikaneri, for camel race is Jaisalmeri and for transportation is Bikaneri.

Generally camels graze 36 type of medicinal plants in dry and desert areas. That's why camel milk can treat Autism within 70 days.

To increase utility and use of our true environment friend camel all communities and governments should work together. In the Olden times camels were used for agriculture purpose. Development of new advanced Grassland and use of science in breeding such as "Test -Tube tube Technology" should be used. Government should give camels status of a dairy cattle and work with people to market camel milk and its products.

In camel crazy the author introduced us all to the realities and camels. This book will give positive direction to new researches. This book is performing well because it is a story of miraculous puzzle of desert ship camel, treatment of incurable diseases from camel farming and attachment of Raika community. It will lead to a new angle for government policies and Raika community will be praised on earth.

We hope that the author will succeed in her noble cause and continue this type of projects in future also.

The person who wrote this article on this blog (I am talking about myself) gets proud knowledge with happiness

I believe that you will also like this article and you will also read this book "Camel Crazy".

Thanks

Note:- We used newspapers and some digital sources for preparing of this article. You can take all these as references:-










Thanking you again...





“Photos are copyrighted by Christina Adams; do not use without written permission.” 
Share:

ऊँट की दीवानी

camel-crazy-a-quest-for-miracles-in-the-mysterious-world-of-camels-by-christina-adams
Camel Crazy


नमस्ते मित्रों
स्वागत है आप सभी का हमारे देवासी समाज के ब्लॉग पर।  आप इस ब्लॉग पर देवासी समाज के इतिहास, उत्पत्ति एवं गोत्र इत्यादि के अलावा नवीनतम जानकारी जैसे होनहार प्रतिभाओं, फोटो, वीडियो, मंदिरों एवं समाज की न्यूज़ के बारे में पढ़ सकते हैं।

 आज के लेख के शीर्षक से आपको पता चल गया होगा कि यह किस बारे में है।  यह लेख ऊँटो तथा राईका समाज के अद्भुत संबंध के बारे में है।  ऊंट की वजह से  राईका समाज आज फिर से चर्चा में है ना सिर्फ भारत में अपितु पूरे विश्व में।  कारण है ऊँटो पर लिखी गयी एक पुस्तक। अमेरिकी लेखिका कृष्टिना ऐडम्स द्वारा लिखी गई इस पुस्तक का नाम है:-

Camel Crazy: A Quest For Miracles In The Mysterious World Of Camels

जैसा कि नाम से ही विदित हो रहा है कि यह किताब ऊँटों के बारे में है सिर्फ इतना कहना काफी नहीं होगा क्योंकि यह एक ऐसी किताब है जो दुनिया के विभिन्न भागों में पशु पालन करने वाले लोगों (खासकर ऊंटों को पालने वाले लोगों), डॉक्टरों वैज्ञानिकों, परिवारों के वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक मेलजोल को पिरोए हुए हैं।  इस किताब को विदेशों में काफी प्रशंसा मिल रही हैं।  इस किताब के माध्यम से विद्यार्थियों और अध्यापकों सामान्य जीवन जीने वाले लोगों सभी को ऊँट के अकल्पनीय संसार के भेद को पहेली सुलझाने की तरह अनुभव करने का मौका मिल रहा है। भला पसंद आए भी क्यों नहीं?

पहले लेखिका क्रिस्टीना ऐडम्स के बारे में जानते हैं।  लेखिका मूलतः अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी से हैं पैसे से लेखिका होने के साथ ये पत्रकार एवं एक अच्छी वक्ता भी हैं,  जो अपने समाजोपयोगी कार्यों के लिए कई बार पुरस्कृत भी हो चुकी हैं। लेखिका को ऑटिज़्म और ऊंटनी के दूध से इसके इलाज में महारत हासिल है। क्रिस्टीना ऐडम्स दुनिया भर से परिवारों एवं वैज्ञानिकों से मिलती रहती हैं। इनके ये शानदार कार्य कई अंतरराष्ट्रीय अखबारों, पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हो चुके हैं। द वाशिंगटन पोस्ट, द लॉस एंजिल्स टाइम्स, गल्फ न्यूज़, खलीज टाइम्स, दुबई वन तथा ओपन डेमोक्रेसी जैसी बहू प्रतिष्ठित अखबारों में इनके लेख छप चुके हैं। इनकी नई किताब कैमल क्रेजी के बारे में हम आज बात करेंगे।

camel-crazy-a-quest-for-miracles-in-the-mysterious-world-of-camels-by-christina-adams
Christina Adams with a camel


 "ए रियल बॉय" नाम से इनकी एक पुस्तक काफी प्रसिद्ध रही थी जिसमें उन्होंने अपने बेटे के ऑटिज्म के इलाज एवं मां बेटे के प्यार के बारे में काफी अच्छा लिखा है। और दुनिया को खासकर अमेरिका को इसी किताब से पता चला कि ऑटिज्म के उपचार में ऊंटनी का दूध कितना उपयोगी है। लेखिका वीडियो सीरीज "ऑटिज्म एंड बियोंड" में भी सक्रिय भूमिका निभाती है। सैनडिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा "कॉन्फ्रेंस चॉइस अवार्ड" से पुरस्कृत क्रिस्टीना ऐडम्स को "सी एस यू एल बी  हॉर्न प्राइज" एवं  "मेरी रोबोट्स रिनहार्ट अवॉर्ड" से भी नवाजा गया है। क्रिस्टीना ऐडम्स पेंटागन के अखबार पेंटाग्राम के एडिटर के रूप में भी सेवा दे चुकी है। लेखिका जर्मनी, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात एवं अमेरिका में लेखन, स्वास्थ्य, ऊँट एवं ऊँट पालन तथा ऑटिज़्म जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त कर चुकी हैं।

लेखिका के बारे में तो हमने काफी जानकारी प्राप्त कर ली, अब बात करते हैं पूरी दुनिया में धूम मचा रही इस पुस्तक के बारे में। पुस्तक का नाम:-

कैमल क्रेजी: ए क्वेस्ट फॉर मिरेकल्स इन द मिस्टीरियस वर्ल्ड ऑफ़ कैमल्स

जैसा कि आपको पता चल गया होगा कि यह किताब अंग्रेजी में लिखी हुई है तो आप कैसे पढ़ोगे अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती लेकिन पढ़नी तो हैं क्योंकि इसमें राईका समाज है, ऊँट है और हमारे प्यारे ऊँट का दुनियाभर में फैला हुआ परिवार है।
 तो आप एक ऐसे मित्र को ढूंढे जो आपकी मदद कर सकता है आसपास के स्कूल के अंग्रेजी के अध्यापक या कॉलेज में पढ़ने वाले अपने किसी परिचित की भी मदद ले सकते हैं।

 कैमल क्रेजी ऊँट तथा ऊँट के उत्पादों के सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक महत्व की एक ऐसी कहानी है जो दुनिया बदलने की क्षमता रखती है। यह किताब ऊंटनी के दूध ऑटिज्म संस्कृतियां एवं हमारे रायका समाज जैसे ही कई अन्य जीवो पर दया करने वाले एवं उन्हें पालने वाले समुदायों के जीवन पर प्रकाश डालती हैं। लेखिका बेटे को जब ऊँटनी के दूध का सेवन कराती हैं तो काफी सकारात्मक परिणाम मिलने पर यह अकल्पनीय यात्रा शुरू होती है उस समय अमेरिका में ऊँटनी का दूध नहीं मिलता था। इजराइल से ऊँटनी का दूध लाने में यह डॉक्टर उनकी मदद करता है। क्रिस्टीना एडम ही वह पहली शख्स थी जिन्होंने उठने के दूध के औषधीय गुणों के बारे में डॉक्टरों को बताया था (अमेरिका में)।

ऊंटनी के दूध के सेवन के बाद एक रात में ही बहुत ज्यादा अच्छा प्रभाव देखकर वह यह जानने निकल पड़ी कि आखिर क्यों दुनिया में जगह-जगह ऊँटो को परिवार का सदस्य माना जाता हैं। जैसे ही ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों के बारे में पश्चिमी देशों में पता चला अचानक से बढ़ी इस नई मांग से ऊँटपालन  को भी काफी सहारा मिला और अब ऊँट पालन दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले पशुपालन की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। क्या आपको पता है पहले स्थान पर कौन है?

पहले स्थान पर हैं - बकरी पालन। यह भी काफी खुशी की बात है लेकिन हमारे देश में स्थिति ठीक उल्टी लग रही है।

क्रिस्टीना ऐडम्स जब पहली बार ऊँट का साक्षात दर्शन करती है तो बड़े दांतो व ऊँट की लंबाई की वजह से डर लगता है दूसरी तरफ ऊंट के मुलायम होटों, जिज्ञासु आंखों व सज्जनता से आकर्षित हो जाती हैं। अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य में स्थित अमिश फार्म के ऊँटो से लेकर अरब के शाही ऊँट फार्म के ऊँटो से लेकर अफ्रीका महाद्वीप के सफेद कपड़ों में लिपटे रहने वाले तुआरेग नामक घुमंतु समुदाय के ऊँटो से लेकर भारत के रायका समाज (जिन्हें भगवान शिवजी ने ऊंटों की रखवाली के लिए ही सृजन किया था) के ऊँटो तक का यह सफर किसी रोमांचक  पहेली से कम नहीं है।

camel-crazy-a-quest-for-miracles-in-the-mysterious-world-of-camels-by-christina-adams
Camel


ऐडम्स कहती हैं कि कैमल क्रेजी में सबसे बढ़िया चरित्र कोई है तो वह है खुद ऊँट। प्यारा दिखने वाला ऊँट शरारती होने के साथ-साथ बड़ा निपुण योद्धा तथा अपने रखवालों जैसे कि रायका समाज के लिए किसी प्रेरणा स्रोत से कम नहीं है। इस पुस्तक में ऊँटनी का दूध उपयोग करने वालों के लिए निर्देश, टिप्स, व्यंजन, ज्यादातर पूछे जाने वाले सवालों के जवाबों के साथ-साथ ऊँटनी के दूध को एक साथ ज्यादा मात्रा में लेने पर साइडइफेक्ट के बारे में भी बताया गया है। इसमें कई सुंदर रंगीन चित्र भी हैं। 

यह पुस्तक आप अपने दोस्तों, अध्यापकों तथा परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपने चिकित्सकों को भी उपहार स्वरूप भेंट कर सकते हैं। जो भी यह किताब पढ़ रहा है या पढ़ेगा, वह इस किताब से प्यार कर बैठेगा।

अब बात करते हैं जाने-माने लेखकों, पब्लिशिंग हाउसों, तथा मीडिया द्वारा जो रिव्यू दिए गए हैं, इस किताब के लिए उनकी।

"एक उपयोगी किताब"
"अतुल्य आकर्षक"
"आकर्षक इतिहास, ऊँटनी के दूध के बारे में उपयोगी तथा अनुसंधान योग्य जानकारी"
"आकर्षक ऊँटपालन तथा ऊँटनी के दूध के औषधीय गुणों की गाथा"
"ऊंटनी के दूध से परिचय"
"पढ़ने में मजा देने वाली वीर रस से भरी तथा आकर्षक"
"अकल्पनीय  अचरज"

हमारे पास तो सिर्फ 3 शब्द है इस किताब के लिए:-
"शानदार जबरदस्त जिंदाबाद"


जिन परिवारों में बच्चे ऑटिज्म से पीड़ित हैं उन परिवारों के लिए क्रिस्टीना ऐडम्स एक पथ प्रदर्शक के रूप में कार्य करती हैं। ऊँटनी का दूध ऑटिज़्म से पीड़ितों को वापस सामान्य जीवन की तरफ लौटने में 100  फ़ीसदी कारगार है। "ऑटिज्म एंड बियोंड विद क्रिस्टिना ऐडम्स" नामक वीडियो श्रंखला में ऐडम्स ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर यानी ए एस डी पर विस्तृत ज्ञान से रूबरू कराती हैं। भारत में भी 10 मिलियन से ज्यादा बच्चे ऑटिज़्म से पीड़ित हैं। ऑटिज़्म एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जो बच्चों में 3 साल की उम्र से पूरा दिखाई पड़ता है। इसमें बच्चों का तीन तरह का विकास धीमा पड़ जाता है या सामान्य बच्चों से कम हो जाता है। यह 3 पहलू है:-
मौखिक या संकेतिक संवाद
सामाजिक मेलजोल
कल्पना शक्ति

अगर 6 माह तक का बच्चा  उलट-पुलट नहीं रहा है, मुस्कुरा नहीं रहा, उंगलियां नहीं पकड़ रहा है, आवाज या नए लोगों के छूने से समस्या हो रही है तो यह सभी ऑटिज्म के प्रारंभिक लक्षणों में से हैं। 2 साल तक का बच्चा अगर चल नहीं पा रहा है अपना नाम नहीं पहचान पा रहा है, आंख नहीं मिला पा रहा है, आत्मविश्वास की कमी, कम बोलना, छोटी बात बात पर अत्यधिक गुस्सा हो रहा है तो उन बच्चों को ऑटिज्म  से राहत या उपचार की आवश्यकता हैं।

राजस्थान के एक विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय ऊँष्ट्र अनुसंधान केंद्र की एक रिसर्च यह बताती हैं  जो जातियां ऊंट पालन, भेड़ पालन पर निर्भर थी उनमें मधुमेह के ना के बराबर मामले मिलते हैं जैसे कि रायका, गुर्जर, भाट आदि। इसी तरह से ऊँटनी का दूध ऑटिज़्म में कारगर है। 

ऊँटनी का दूध मंदबुद्धि बच्चों के लिए ऑटिज्म में उपयोगी होने के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। दिमागी बीमारियों तथा कुपोषित बच्चों के लिए एक संपूर्ण आहार हैं। ऊँटनी के दूध में जिंक, कॉपर, मैग्निशियम, कैलशियम तथा विटामिन ए, सी व ई भरपूर मात्रा में है। ऊँटनी का दूध कैंसर, खून व लिवर की सफाई, पेट की बीमारी, मधुमेह, टीबी से लड़ने में भी कारगर है। त्वचा में निखार, सौंदर्य प्रसाधन,खून बढ़ाने तथा गर्भवती महिलाओं को ताकत प्रदान करने में ऊँटनी का दूध उपयोगी है।

Christina Adams with raika women camel-crazy-a-quest-for-miracles-in-the-mysterious-world-of-camels-by-christina-adams
Christina Adams with Raika ladies


क्रिस्टीना ऐडम्स बताती हैं कि राईका समाज को ऊँटनी के  दूध के प्राकृतिक औषधि के रूप में उपयोग होने के प्रमाण का कई सदियों से पता है। क्रिस्टीना ऐडम्स लिखती हैं कि राईका समाज आज ज्ञानी, दयालुपन तथा अतुलनीय मेहमान नवाजी के कारण संपूर्ण विश्व में एक अलग स्थान रखते हैं। ऐडम्स ने अपनी किताब में लगभग 30 पन्नों पर राईका समाज की जीवन पद्धति तथा ऊँटो से पारिवारिक संबंधों के बारे में लिखा है। ऐडम्स को राईका समाज की वेशभूषा  खासकर रायका समाज की बहन बेटियों तथा माताओं के वस्त्रों के रंगों के चयन, दुपट्टे तथा आंखों को अच्छा लगने वाले लगते हैं। रायका समाज की नारी की कार्य करने की क्षमता, अद्भुत प्रबंध-क्षमता तथा खाना ऐडम्स को राइका समाज से जोड़ता है। ऐडम्स कहती हैं कि राइका समाज, प्रकृति, भगवान शिव तथा ऊँट के बीच कभी न टूटने वाला संबंध है।

camel-crazy-a-quest-for-miracles-in-the-mysterious-world-of-camels-by-christina-adams
Raikas


जब वह पुष्कर मेले में रायका समाज के ऊँट पालकों से मिली तो ऐडम्स को जमीनी हकीकत से भी रूबरू होने का मौका मिला। बहुत कम या ना के बराबर आमदनी, दूध का नहीं बिकना  जैसी कठिनाइयों के बावजूद भी राइका समाज अपने ऊंट के साथ खड़ा है। बारिश की कमी, चराने की समस्या में वृद्धि, सरकारों की अनदेखी, कम आमदनी, मशीनिकरण, महंगाई, रूढ़िवादिता, घटती उपयोगिता, प्रजनन की कमी, ऊँटो को बेचने पर रोक, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी तथा युवाओं द्वारा दुरी जैसी प्रमुख समस्याओं के कारण ऊँटो की संख्या में भारी कमी आ रही हैं तथा ऊंट पालकों के जीवन पर भी बुरा असर पड़ रहा हैं।

ऊँटो में दुधारू नस्लों में कच्छी, मारवाङी तथा बीकानेरी प्रमुख हैं, ऊंटों की दौड़ के लिए जैसलमेरी सर्वोत्तम नस्ल हैं तथा यातायात एवं मालपरिवहन के लिए बीकानेरी नस्ल प्रसिद्ध है।

सामान्यत रेगिस्तान तथा शुष्क प्रदेशों में पाए जाने वाले 36 प्रकार के औषधीय पौधों को चरने के कारण मात्र 70 दिन के प्रति दिन  ऊँटनी के दूध के सेवन से ऑटिज्म से पूरी तरह से निजात मिल जाता है।

हमारे पर्यावरण मित्र ऊँट की उपयोगिता बढ़ाने के लिए समाज और सरकारों को मिलजुल कर काम करना चाहिए। पुराने जमाने में ऊँट का खेती में उपयोग होता था। उन्नत चरागाहों का विकास कर प्रजनन में विज्ञान का उपयोग जैसे कि टेस्ट ट्यूब तकनीक का उपयोग करना चाहिए। ऊँट को दुधारू पशु का दर्जा देकर, ऊंटनी के दूध तथा इसके दूध के अन्य उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए सभी सरकारों, समाज के लोगों को आगे आना ही पड़ेगा।

लेखिका क्रिस्टीना ऐडम्स ने अपनी इस किताब कैमल क्रेजी में जहां एक तरफ ऊँट का शानदार वर्णन किया है वहीं दूसरी तरफ जमीनी हकीकत से परिचित कराया है। इस किताब से नए अनुसंधान को एक सकारात्मक दिशा मिलेगी। रायका समाज से अपने लगाव, ऊँट पालन से असाध्य बीमारियों के इलाज तथा रेगिस्तान के जहाज ऊँट की इस चमत्कारिक पहली के कारण यह किताब अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस किताब को पढ़कर मेडिकल विज्ञान में नई खोजें होगी, सरकारों को योजना बनाने में एक नया दृष्टिकोण मिलेगा तथा हमारे समाज रायका समाज का इस धरती पर गुणगान होगा।

हमें लेखिका से यह उम्मीद है कि वह अपने नेक कार्य में सफलता के साथ आगामी भविष्य में ऐसा कार्य करती रहें।

जिसने यह लेख लिखा है (इस ब्लॉग पर) यानी कि मुझे तो बहुत प्रसन्नता के साथ गौरवान्वित ज्ञान प्राप्त हुआ है।

मुझे आपसे यह आशा है कि आप को भी यह लेख बहुत पसंद आया होगा और आप कैमल क्रेजी किताब को अवश्य पढ़ेंगे।

"हर हर महादेव"

"जय हो रायका समाज"

"जय जय राजस्थान"

"जय हिंद"

"वसुधैव कुटुंबकम"

धन्यवाद।


नोट:- प्रस्तुत लेख को तैयार करने में हमें अखबारों के साथ कुछ डिजिटल स्रोतों का भी उपयोग ठीक लगा। ये निम्न हैं-










पुनः धन्यवाद।।

ईस किताब को खरीदने के लिए लिंक :-


“Photos are copyrighted by Christina Adams; do not use without written permission.” 
Share:

Popular Posts

Sponsored

पुराने लेख

DewasiSamaj.com

नमस्ते...
यह वेबसाइट सभी देवासी, रबारी, रायका और देसाई समाज के फोटो, विडियो, मंदिर, होनहार प्रतिभाओ और समाज की न्यूज़ के लिए हैं

Namastey...
This website is for all Dewasi, Rabari, Rebari, Raika and Desai community's Photos, Videos, Temples, Talents and community NEWS.
thankyou.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Copyright © देवासी समाज-Dewasi Samaj photos videos articles and NEWS | For more info Facebook Us | Designed by NBT