
भीनमाल से श्री जेतेश्वर धाम सिणधरी विशाल बाईक रैली
श्री जेतेश्वर धाम सिणधरी के लिए भीनमाल से बाईक रैली निकालने वाले आयोजन की तैयारियाँ जोरो पर सभी समाज बंधुओं से निवेदन करते हैं कि 24 सितम्बर 2017 रविवार प्रातः 8 बजे - स्थान - देवासी समाज छात्रावास, भीनमाल में समय पर पधार कर रैली में भाग लेवें...